फॉलो करें

बद्री बस्ती में 6 गांव का श्री श्री माता मनसा का नौका पुजा एवं मेला का भव्य आयोजन 

81 Views

चंद्रशेखर ग्वाला बद्री बस्ती १२ फरवरी : काछाड़ जिले के बद्री वस्ती, सोनापुर गांव में, आस-पास के छः गांवों के लोगों द्वारा अगले १७ फरवरी से २७ फरवरी २०२४ तक श्री श्री माता मनसा का नौका पुजा एवं मेला का भव्य आयोजन किया गया है। सोनापुर गांव के किशुन ग्वाला के पुत्र नितीश ग्वाला पिछले दशक वर्षों से अपने ही आवास पर माता मनसा देवी की पूजा करते आ रहे हैं, आज से कई महीनों पूर्व उन्हों स्वप्न में मां मनसा का नौका पुजा करने का आदेश हुआ। अतः अकेले उस आदेश को पालन करना उनके सामर्थ्य से बाहर होने के कारण उन्होंने गांव वासियों से इस विषय पर चर्चा करने पर सभी गांव वासियों ने आस-पास के गांवों को मिलाकर एक सभा के माध्यम से माता मनसा का नौका पुजा करने निर्णय लिया गया। उस दिन के सभा में, नौका पुजा एवं मेला आयोजन समिति का गठन किया गया, जिसमें सून्नु ग्वाला को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। साथ ही बिहारी सिंह को उपाध्यक्ष, हरिलाल यादव को महासचिव, नितीश ग्वाला को सचिव, बिशुन ग्वाला एवं हरिलाल ग्वाला को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया, इसके अलावा उपदेष्टाओं में,पार्थ घोष, बाबुल ग्वाला,अपु घोष, धनंजय सिंह,शिव कुमार लोहार,बिजय यादव, मनोज ग्वाला, बलिराम ग्वाला, दिलीप रविदास, राजेश ग्वाला, जितेन ग्वाला, बिरोलाल सिंह, बाबुल भर, बिक्रम ग्वाला, उत्तम ग्वाला, रंजित बाउरी सहित और कई बरिष्ठ ब्यक्ति शामिल है। सभा में काशीपुर, बद्री वस्ती, सोनापुर, माछपाड़ा, बरतल वस्ती, नागपुजी, पुर्व बद्री, लाईकल वस्ती, छोटा मामदा, बड़ा मामदा, मासिमपुर आदि गांवों से यथासंभव चंदा इकठ्ठा कर पुजा एवं मेला का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। उक्त नौका पुजा में क्षेत्र के पंडित बिष्णु दयाल पांडे मुख्य आचार्य होंगे, मुख्य पुजारी नितीश ग्वाला के साथ, सुन्नु ग्वाला, बाबुल ग्वाला, मुन्ना ग्वाला, पार्थ घोष, हरिलाल यादव, बिष्णु ग्वाला, राजेश ग्वाला, उत्तम ग्वाला, सहायक पुजारी होंगे। उक्त पुजा में कुल १०८ देव, देवियों का प्रतिमा स्थापित किया जाएगा, जिनका ग्यारह दिनों तक विधिवत पुजन होता रहेगा। कलश स्थापन के लिए १८ फरवरी सुबह सात बजे लगभग पांच सौ लोगों का कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो गांव के सड़कों का परिक्रमा करते हुए स्थानीय काली मंदिर घाट पर से कलस भरकर पुजास्थल तक पहुंचेगी। समिति के अध्यक्ष सुन्नु ग्वाला एवं सचिव तथा मुख्य पुजारी नितीश ग्वाला ने हमारे प्रतिनिधि को उक्त जानकारी देते हुए कहा कि १७ फरवरी से पुजा के अंतिम दिन तक पुजा स्थल से एक किलोमीटर दायरे में दारू एवं जुआ जैसे अनैतिक कार्य के लिए समिति सम्पूर्ण रूप से सख्त कार्रवाई करेगी, साथ उन्होंने सभी गांव वासियों से आग्रह किया कि सभी लोग पुरे जिम्मेदारी के साथ इन विषयों पर यथासंभव सहयोग करें, इसके उपरांत किसी को इन कार्यक्रमों पाए जाने पर उनके विरुद्ध उपयुक्त कारवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि समिति, सभी श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए यथासंभव प्रयास करती रहेगी। पुजा के दौरान अंतिम के दो या तीन दिनों में महाप्रसाद का प्रबंध रहेगा। अंत में उन्होंने कहा कि क्षेत्र के इन गांवों में यह प्रथम बार के लिए नौका पुजा एवं मेला का आयोजन किया जा रहा है, अतः जिले के सभी स्तर के श्रद्धालुओं से आग्रह है कि सभी उक्त पुजा में आकर मां मनसा का नौका में सामिल होने का सौभाग्य प्राप्त करें।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल