149 Views
विश्वनाथ चारिआली, 15 फरवरी : विश्वनाथ चारिआली नगर में अवस्थित लगभग 200 वर्ष पुराने ठाकुरबाड़ी मन्दिर अब नूतन साज- सज्जा के साथ प्रकाशमान हो उठा है। उक्त नवनिर्मित मन्दिर में श्री राम दरबार, शिव-परिवार, राधा कृष्ण, हनुमान जी एवं माता रानी दरबार में अधिष्ठित ईश्वरीय मूर्तियों के लिए सांकेतिक प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का शुभारंभ माघ शुक्ल, नवमी, विक्रम संवत, रविवार, दिनांक 18 फरवरी, 2024 को होगा तथा माघी पूर्णिमा, विक्रम संवत 2080, शनिवार, दिनांक 24 फरवरी, 2024 को पूर्णाहुति के रूप में संपन्न होगा। इस अवसर पर विश्वनाथ चारिआलि नगर का वातावरण भक्तिमय होने जा रहा है। सांकेतिक प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम इस प्रकार है – 18 फरवरी को कलश शोभायात्रा, 19 फरवरी को वेदी पूजन, 20 फरवरी को अन्न, वस्त्र, पुष्प, फल आदि अधिवास कार्यक्रम, 21 फरवरी को प्रतिष्ठित भगवान को दिव्य स्नान, नगर परिक्रमा तथा शयन (श्य्याधिवास) कार्यक्रम, 22 फरवरी को प्रातः 5 बजे से 8 बजे अचल (स्थिर) प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं प्रातः 9 बजे से भव्य महाआरती, 23 फरवरी को वेदी पूजन तथा चतुर्थी कर्म समारोह तथा राम विवाह एवं शिव विवाह एवं 24 फरवरी में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूर्णाहुति तथा महाप्रसाद वितरण।मंदिर समिति ने समारोह के सभी कार्यक्रमों में लोगों का उपस्थिति का आग्रह किया हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष शंकरलाल पारिक एवं सचिव प्रभुनाथ सिंह के अनुसार समारोह की तैयारी जोरो से चल रही है। इस समारोह को लेकर पत्रकार सम्मेलन के जरिए अवगत कराया।