114 Views
चंद्र शेखर ग्वाला बद्री वस्ती,१५ फरवरी : बद्री वस्ती सोनापुर गांव में आयोजित मनसा देवी नौका पुजा का समय सारिणी में परिवर्तन किया गया है। सोनापुर गांव में दो बुजुर्ग ब्यक्तिओं का निधन हो जाने से गांव में अशौच के कारण १७ फरवरी से २७ फरवरी तक चलने वाले इस पुजन कार्यक्रम में गांव वासियों तथा मेला आयोजन समिति द्वारा तिथि का परिवर्तन किया गया है। उक्त पुजन कार्यक्रम एवं मेला,७ फरवरी के स्थान पर अगले १४ मार्च से प्रारंभ होकर २४ मार्च २०२४ तक चलता रहेगा। नौका पुजा एवं मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष सुन्नु ग्वाला ने हमारे प्रतिनिधि को यह जानकारी प्रदान किया है।