फॉलो करें

एकल डिब्रूगढ़ महिला समिति ने की वनयात्रा , स्कूली बच्चों को दिखाई धार्मिक फिल्म ” आदिपुरूष “

182 Views
डिब्रूगढ़, 17 फरवरी , संदीप अग्रवाल 
एकल डिब्रूगढ़ महिला समिति द्वारा सरस्वती पूजा के उपलक्ष में वनयात्रा का आयोजन किया गया | समिति की सदस्याओं ने माईजान पक्का लाइन स्थित आस पास के दो एकल विद्यालयों के बच्चों तथा गांव के अन्य छोटे बड़े सभी बच्चों के लिए प्रोजेक्टर के जरिए धार्मिक फिल्म ” आदिपुरूष ” दिखाने की व्यवस्था की , बच्चों को मुड़ी तथा पॉपकॉर्न के पैकेट्स दिए | साथ ही आचार्य अनिता नायक से भी उसके घर जाकर मुलाकात की और उसे समिति की ओर से एक कंबल प्रदान की | माईजान पक्का लाईन प्राथमिक विद्यालय  के हेड टीचर रिंटू चेतिया ने विद्यालय के बड़े हॉल मे 250 बच्चों को पिक्चर ( फिल्म ) दिखाने के लिए स्थान दिया उनके इस सहयोग के लिए उन्हें भी समिति की ओर से एक भेंट प्रदान की गई | स्कूल की ओर से गए हुए सभी अतिथियों को सरस्वती पूजा का प्रसाद दिया गया |
बहुत से बच्चों के लिए यह अद्भुत था उन्होंने कभी बड़े परदे पर पिक्चर नहीं देखी थी। सभी बच्चें काफी उत्साहित दिखाई दिए | इस कार्यक्रम के आयोजन में एकल डिब्रूगढ़ महिला समिति की वनयात्रा प्रभारी श्रीमती बिनीता बगड़िया का विशेष सहयोग रहा | उक्त वनयात्रा कार्यक्रम में एकल डिब्रूगढ़ महिला समिति की अध्यक्षा श्रुति केजरीवाल , वनयात्रा प्रभारी बिनीता बगड़िया , संक्रांति प्रभारी पायल सुरेका, सांस्कृतिक प्रभारी सारिका केजरीवाल , कोषाध्यक्ष कांता अग्रवाल सहित अतिथि के रूप में एकल डिब्रूगढ़ अंचल संवाद प्रभारी तथा युवा पत्रकार संदीप अग्रवाल , सीमा कनोई तथा स्वीटी सुरेका , आचार्य अनिता नायक , डिब्रूगढ़ संच प्रमुख सुष्मिता दास उपस्थित थे |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल