लखनऊ। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू हो चुकी है. वहीं कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पहले दिन कन्नौज जिले में एक ऐसा प्रवेश पत्र सामने आया है, जो यूपी ही नहीं देशभर में सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, यह प्रवेश पत्र फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी का था. प्रवेश पत्र पर सनी लियोनी के नाम के साथ ही अभिनेत्री की फोटो भी लगी है. सिपाही भर्ती परीक्षा में सनी लियोनी के नाम से आवेदन देखकर हर कोई हैरान रह गया। नाम सनी लियोनी, रोल नंबर 1575771, रजिस्ट्रेशन नंबर 12258574 और परीक्षा केंद्र संख्या 51010, परीक्षा केंद्र का नाम, कन्नौज जिले के तिर्वा स्थित श्रीमती सोनेश्री स्मारक महाविद्यालय। शनिवार से शुरू हुई यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा के तहत पहली पाली के दौरान अफसरों के बीच यह जानकारी पहुंची तो असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। प्रवेश पत्र की लिस्ट में शामिल इस अभ्यार्थी की जानकारी के बाद संबंधित सेंटर पर प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया।
इस फॉर्म में पत्राचार का एक पता मुंबई और एक पता कासगंज का है.सनी लियोनी का फर्जी फॉर्म भरने वाले ने उनकी उम्र 23 साल बताई है जो एडमिट कार्ड में लिखा गया है. जिम्मेदारों को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद प्रशासन ने यह देखने की कोशिश की कि इस प्रवेश पत्र के साथ पेपर देने कौन आता है। परीक्षा बीत गई लेकिन कोई भी इस प्रवेश पत्र के साथ पेपर देने नहीं आया। इसके बाद सनी लियोनी की फोटो वाला यह प्रवेश पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अधिकारियों ने कहा कि ऐसा लगता है कि किसी ने शरारत के तहत सनी लियोनी के नाम से ऑनलाइन आवेदन कर दिया था। इसकी जानकारी भर्ती बोर्ड तक पहुंचा दी गई है।