78 Views
डिब्रूगढ़ , 21 फरवरी , संदीप अग्रवाल
अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस के उपलक्ष में मारवाड़ी सम्मेलन महिला सिलापथार शाखा ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम श्रीमती गरिमा दूगड़ के निवास स्थान पर रखा गया। एक कार्यक्रम श्रीमती मधु तातेड़, श्रीमती गरिमा दुगड़, श्रीमती मिली जैन ,सुश्री मूस्कान जैन के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ सदस्या श्रीमती शांता देवी तातेड़ एवं निवर्तमान सचिव श्रीमती बिनीता राठी के द्वारा गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके एवं गणेश वंदना के द्वारा किया गया। श्रीमती खुशबू सेठिया ने बहुत सुंदर मारवाड़ी भजन गया जिससे सब में उत्साह भर गया। निवर्तमान सचिव श्रीमती बिनीता राठी और श्रीमती सुजाता मालु ने मारवाड़ी भाषा के महत्व के बारे में अपने भाव साझा किये। श्रीमती सोनू संचेती एवं श्रीमती रीतु डागा ने घूमर नृत्य किया और गेम भी खेलाया गया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मंच का संचालन निवर्तमान अध्यक्षा श्रीमती स्वाति मुंद्रा एवं सचिव श्रीमती रीतु डागा ने किया। अध्यक्षा श्रीमती प्रिया चाडंक ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया | मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा के सभी सदस्यों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। उक्त तथ्य की जानकारी सचिव रीतु डागा ने दी है।