फॉलो करें

हिमस्खलन से दहला गुलमर्ग, कई लोग फंसे, दो विदेशी नागरिक लापता

135 Views

गुलमर्ग. जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में हिमस्खलन बैक कंट्री इलाके में होने से कई स्कीयर फंस गए. जिसके चलते जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे चौथे दिन भी बंद रहा. रामबन-बनिहाल सेक्टर में जगह-जगह पर पहाड़ दरकने से यातायात पूरी तरह से ठप है. जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं प्रशासन द्वारा यातायात बहाली कार्य किया जा रहा है.

गुलमर्ग में शीतकालीन खेलों का आज दूसरा दिन है. इस दौरान गुलमर्ग में अलग-अलग प्रतियोगिताएं जारी हैं. देशभर से आए खिलाडिय़ों के साथ ही बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व पर्यटक यहां पहुंचे हैं. इसी बीच हिमस्खलन आने की खबर सामने आई है. सूत्रों के अनुसार बारामुला पुलिस, 18आरआर, एचएडब्लयूएस व स्थानीय लोगों की टीमें बचाव अभियान चला रही हैं.  हिमस्खलन के चलते तीन पर्यटक लापता हो गए थे. इनमें से केवल एक पर्यटक को खोज लिया गया है. जिसे घायल होने के कारणअस्पताल भेजा गया है. गौरतलब है कि अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर के दस जिलों के लिए ताजा हिमस्खलन की चेतावनी जारी की थी.. जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नें कहा था कि अगले 24 घंटों में अनंतनाग और कुलगाम जिलों में 2000 मीटर से ऊपर कम खतरे के स्तर वाला हिमस्खलन होने की संभावना है. एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि अगले 24 घंटों में डोडा, किश्तवाड़, पुंछ, रामबन, कुपवाड़ा व गांदरबल जिलों में 2000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर हिमस्खलन होने की संभावना है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल