फॉलो करें

राजाबाजार शिक्षा खंड के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों के बीच खंड स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

217 Views

प्रे.सं.लखीपुर २६ फरवरी : लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के राजाबाजार शिक्षा खंड के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों के बीच एक खंड स्तरीय प्रतियोगिता २६ फरवरी को राजाबाजार एच बी  डी मध्यबंग विद्यालय में आयोजित की गई । इसमें लगभग १०४१ विद्यार्थी, मार्गदर्शक शिक्षक, विद्यालय प्रमुख अभिभावक व अन्य उपस्थित रहे ।आर्यभट्ट विज्ञान केंद्र, राजाबाजार और राजाबाजार शिक्षा केंद्र असम विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण परिषद की पहल और ऑल एजुकेशन असम के तत्वावधान में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।’राज्य के राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव की राज्य विज्ञान खोज’ नामक इस कार्यक्रम में प्रस्तुतकर्ता आर, सी  बी डी स्कूल के शिक्षक एम. के. बसीर अहमद, इंद्र सिंह राजवंशी पारसी अनुकंपा होजाई और एच. बी.वी एस. स्कूल के शिक्षिका साबाना आलेया।प्रतियोगिता में पहला स्थान सुशांत आचार्य और रकमल अली ने जीता, दूसरा स्थान मुसन उद्दीन और इजाज अली ने जीता, तीसरा स्थान अनुश्री देव और प्रसेनजीत चाशा ने जीता, चौथा स्थान नेहा दे, इजाब करुणा शर्मा ने जीता, पांचवां स्थान नेता रॉय और देवप्रिय दास। जूनियर वर्ग में पहला स्थान वाशित दास और असलम अला ने, दूसरा स्थान पानी सिंदाई और सोनिया बाह ने, पहला स्थान ओधिकर-जगिया ने और पांचवां स्थान संदीप दे, और बिनसिंदीन कामे ने जीता।आर्यभट्ट विज्ञान केंद्र राजाबाजार ब्लॉक समन्वयक देवजीत आचार्य ने सभा का महत्व बताते हुए स्वागत भाषण दिया, राजाबाजार ब्लॉक खंड अधिकारी अजय भूषण दास,, बी, आर, पी पंकज कुमार दास, एच.बी.डी.सी स्कूल के प्रधानाध्यापक जयन्त रुद्रपाल, सी.आर.सी. सी.अनामिका चक्रवर्ती, आर्यभट्ट विज्ञान केंद्र राजाबाजार प्रखंड अध्यक्ष शुमंत अधिकारी। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक समन्वयक देवजीत आचार्य,  ने किया। वहीं,पंचज कुमार दास, किशोर कुमार सहातो ने सहयोग किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल