फॉलो करें

प्रधानमंत्री कुसुम पम्प योजना: 18513 किसान टोकन मनी की धनराशि जमा कर चुके

163 Views

कानपुर, 01 मार्च । प्रधानमंत्री कुसुम सोलर पम्प योजना के तहत उत्तर प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 18513 किसानों ने अपना बैंक टोकन मनी की धनराशि जमा कर चुके हैं। लेकिन अभी तक महज 1277 बोरिंग का सत्यापन हुआ है। यह जानकारी शुक्रवार को उप निदेशक कृषि चौधरी अरूण कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि उप्र में 34269 निर्धारित किया था, लेकिन अब तक कुल बुकिंग 28384 किसानों ने कराया। हालांकि बैंक टोकन मनी धनराशि न जमा करने की वजह से 4105 टोकन निरस्त हो गए। हालांकि किसानों को सरकार आगे बढ़ाने के लिए सदैव प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री कुसुम पम्प योजना का लाभ उठाने के लिए 18513 किसानों ने टोकन मनी की धनराशि जमा कर चुके हैं। शासन से बजट जैसे जैसे आएगा, योजना का लाभ देने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उप्र में इस वित्तीय वर्ष में अबतक कुल 1277 बोरिंग का सत्यापन भी किया जा चुका है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल