62 Views
चंद्रशेखर ग्वाला लखीपुर १ मार्च :- मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वशर्मा ने लखीपुर वासियों को चार सौ करोड़ की उपहार दिया।असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वशर्मा आज लखीपुर विधानसभा क्षेत्र का लाबक चाय बागान खेल मैदान में असम विकास यात्रा के अंतर्गत कछाड़ विकास यात्रा का शुभारंभ किया। जिले के कुल लगभग ७३० करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास, भुमि पुजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में अकेले लखीपुर विधानसभा क्षेत्र में ४०० करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। राज्य के मुख्यमंत्री लखीपुर के लाबक खेल मैदान में असम विकास यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत घाटी के अन्य परियोजनाओं के साथ साथ अकेले लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए ४०० करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास और लोकार्पण किया। लखीपुर में १२७ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली १०० विस्तरीय जिला अस्पताल का शिलान्यास किया गया,लखीपुर चिरी नदी पर बने शहीद नंदचांद पुल का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री के हाथों किया गया, साथ ही नवनिर्मित लखीपुर थाना भवन का भी लोकार्पण किये गए। इस दिन असम माला परियोजना के तहत आवंटित ५५ करोड़ ६४ लाख रुपये की लागत से फुलेरतल से बिन्नाकांदि होते हुए अमजुरघाट तक सड़क का शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री ने १९ करोड़ ८० लाख की लागत से बनने वाले लखीपुर अनुमंडल कार्यालय भवन निर्माण का भुमि पुजन,विधानसभा क्षेत्र में ५८ करोड़ रुपये आवंटित कइ सड़कों का शिलान्यास किया।मुख्यमंत्री २८ करोड़ रुपए की सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया २० करोड़ ५४ लाख आवंटित लखीपुर की अमृत जल परियोजना का शिलान्यास किया, जिसके द्वारा लोगों को २४ घंटे पीने का पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा। मुख्यमंत्री लखीपुर के बिन्नाकांदी में मॉडल कॉलेज के निर्माण का भुमि पुजन किया।साथ ही इस दिन लाबक खेल मैदान में आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम में कछार जिले के ५३ चाय बागान अस्पतालों को ५३ एम्बुलेंस वितरित किए गए। आज के इस कार्यक्रम को लखीपुर के विधायक कौशिक राय ने अपने स्वागत भाषण में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम बताते हुए कहा कि आज लखीपुर वासियों का बहुप्रतीक्षित अनुमंडल कार्यालय भवन निर्माण, लखीपुर जिला अस्पताल , लखीपुर विधानसभा क्षेत्र में मांडल कालेज, क्षेत्र के राजाबाजार इलाके नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय भवन निर्माण, क्षेत्र के चार चाय बागानों में आदर्श विद्यालयों का निर्माण सहित कई प्रतिष्ठानों का शिलान्यास तथा भुमि पुजन हो रहा है,।शहीद नंदचांद सेतु का आज लोकार्पण हुआ है उस स्थान पर अगले २ जुलाई को शहीद नंदचांद का मुर्ती स्थापन किया जाएगा।मुख्यमंत्री लाबक चाय बगान खेल मैदान में एक भव्य जनसभा के जरिए इन सभी कार्यक्रमों का वर्चुअल शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि , अगले ३ मार्च को बराकघाटी में और भी परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा, असम राज्य के सार्विक विकास मुलक गति विधियां बताते हुए कहा २०२६ से पहले सिलचर से हाफलंग होते हुए गुवाहाटी जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य सम्पन्न हो जाएगा,। मुख्यमंत्री के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पुरे देश में आज विकास की बाढ़ बह रही है। उन्होंने असम सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए असम के आम जनता से अपील किया, साथ ही अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में सभी स्तर के लोगों से आग्रह किया। आज के इस विकास यात्रा कार्यक्रम में राज्य का मुख्यमंत्री के साथ, तेजपुर के सांसद पल्लव लोचन दास, सिलचर के सांसद राजदीप राय, राज्य सरकार के मंत्री, जयंतमल्ल बरूआ,केशव महंतो,परिमल शुक्लबैद्य, विधायक, कौशिक राय, मिहिर कांति सोम,दीपायन चक्रवर्ती, निवर्तमान विधायक, किशोर नाथ,अमर जैन, दिलीप कुमार पाल, असम चाय संघ का अध्यक्ष राजद्वीप ग्वाला, कछाड़ जिला आयुक्त रोहन कुमार झां, सहित जिला और विधानसभा स्तरीय भा ज पा पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।