फॉलो करें

पूसीरे के न्यू करीमगंज रेलवे स्टेशन का 30 करोड़ रुपये की लागत से होगा पुनर्विकास

58 Views

गुवाहाटी,  । अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित 91 रेलवे स्टेशनों में असम के न्यू करीमगंज रेलवे स्टेशन को 30 करोड़ रुपये की लागत से एक नया स्वरूप मिलेगा। इस स्टेशन का कायाकल्प होने से आसपास के अंचलों के रेल यात्रियों को नवीन अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

पूसीरे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने शुक्रवार को बताया कि असम समेत पूर्वोत्तर में रेल सुविधाओं को और अधिक बढ़ाने के क्रम में रेलवे की बुनियादी संरचना परियोजनाओं के लिए अंतरिम बजट 2024-25 में 10 हजार 369 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना (एबीएसएस) के तहत पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) के 91 स्टेशनों को विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ पुनर्विकसित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि न्यू करीमगंज रेलवे स्टेशन असम के दक्षिणी भाग का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है और पूसीरे के लमडिंग रेल मंडल के अधीन है। इस मौजूदा स्टेशन भवन का विस्तार किया जायेगा, जिसमें यात्रियों की सुविधा के लिए नवीनतम सुख-सुविधाओं के साथ प्रतीक्षालय जैसी आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। एफओबी एवं लिफ्ट एवं एस्केलेटर जैसी अन्य आधुनिक सुविधाओं के साथ सर्कुलेटिंग एरिया में लाइटिंग की नई व्यवस्था और कैफेटेरिया सुविधाएं एवं आधुनिक साइनेज के साथ-साथ पानी का फव्वारा भी लगाया जाएगा।

सीपीआरओ सब्यसाची डे ने बताया कि पुरुष और महिला यात्रियों के लिए अलग-अलग नए शौचालय ब्लॉकों का निर्माण किए जाने की योजना है। सर्कुलेटिंग एरिया के सौंदर्यीकरण के साथ बेहतर पार्किंग सुविधाओं की भी योजना है। यात्रियों के आसान आवाजाही के लिए मार्बल स्टोन, टाइल्स आदि से सतह का पुनर्निर्माण और शेल्टर के साथ सभी प्लेटफार्मों को विकसित किया जायेगा। प्रवेश-निकास पथ विकसित किया जाएगा, जो यात्रियों को बेहतर पहुंच प्रदान करेगा।

सीपीआरओ ने बताया कि उपरोक्त सभी कार्यों के लिए टेंडर का आवंटन हो चुका है। नए स्टेशन भवन के लिए नींव का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। अन्य यात्री सुविधाओं जैसे कोच गाइडेंस सिस्टम, आधुनिक ट्रेन सूचना डिस्प्ले सिस्टम, बेहतर सड़क एवं डिवाइडर और दिव्यांगजनों के लिए आसान पहुंच वाले वॉटर बूथ की व्यवस्था आदि कार्य प्रगति पर है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल