अखिल भारतीय महिला कांग्रेस समिति की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने कल हुई प्रधानमंत्री की रैली पर आश्चर्य चकित किया कि 2014 से 2019 तक जो वादे किये एक भी पूरा नहीं किया.बराकघाटी में कुछ करने की बजाय असम का गुणगान किया. नागरिक संशोधन कानून एन आरसी हिंदुस्तान कागज मिल फ्लाईओवर समार्ट सिटी डिटेंसन कैंप बेरोजगारी पर मौन रहे. जबकि असम एवं बराकघाटी में सिंडिकेट राज चल रहा है. ऐसे लोगों को टिकट दी है जो सिंडिकेट से जुड़े हुए हैं.
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस समिति की प्रवक्ता सुप्रिया सिन्हाते ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीमगंज रैली में बदहाल हताश निराश दिखाई दिए तथा अनमने ढंग से भाषण दिया क्योंकि दोनों लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में वादे किये वो एक भी पूरा नहीं किया. इसलिए कांग्रेस ने पांच गारंटी का घोषणा पत्र बनाया है जिसमें महिलाओं को दो हजार रुपये देने 200 युनिट बिजली मुफ्त देने पांच लाख बैरोजगार युवाओं को नोकरी देने के साथ साथ सहज वादे किये है जो आसानी से दिया जा सकता है. भाजपा ने 25 लाख नौकरी देने का वादा करके सिर्फ 80 हजार लोगों को नौकरी दी है. कछार जिला अध्यक्ष प्रवक्ता ज्योतिर्द्र देव भी उपस्थित थे.