64 Views
इंफाल, 04 मार्च । मणिपुर पुलिस ने वाहन छीने जाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मणिपुर पुलिस ने आज बताया कि इम्फाल पश्चिम में अज्ञात बदमाशों द्वारा 29 मार्च को एक टोयोटा फॉर्च्यूनर छीनने की घटना में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने छीना गया वाहन भी बरामद कर लिया है।
गिरफ्तार किये गये आरोपितों की पहचान युमनाम अंगौसाना सिंह (26), इंफाल पश्चिम के माईबाम सनाजाओबा सिंह (26) और इंफाल पूर्व के इरोम जेम्स सिंह (22) के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।