पटना, 04 मार्च । बिहार में एनडीए सरकार का गठन हुए अभी एक माह का ही समय गुजारा है कि भाजपा के दिग्गज नेताओं का दौरा शुरू हो चुका है। केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह नौ मार्च को पटना जिले के पालीगंज आएंगे। वे यहां लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। वे अनुमंडल मुख्यालय बाजार स्थित कृषि फॉर्म के मैदान में रैली को संबोधित करेंगे।
एनडीए सरकार बनने के बाद वे पहली बार बिहार आ रहे हैं। रैली की तैयारी भाजपा ने शुरू कर दी है। इस रैली में एक लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य है। इससे पहले 2 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी चुनावी शंखनाद कर चुके हैं। उन्होंने औरंगाबाद और बेगूसराय में 48,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। इस दौरान प्रधानमंत्री ने नाम लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधा था। कहा था कि नौकरी के नाम पर युवाओं की जमीन कब्जा ली। साथ ही कांग्रेस और राजद पर परिवारवाद का आरोप लगाया था।
इससे पहले शाह जब बिहार दौरे कर आए थे तो यहां महागठबंधन की सरकार थी और नीतीश कुमार इंडी अलायंस के सहयोगी थे। अब बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार है। नई सरकार के गठन के बाद 9 मार्च को अमित शाह का पहला बिहार दौरा होगा।