फॉलो करें

असम : केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने किसानों से किया संवाद, नवनिर्मित भवनों का किया लोकार्पण

63 Views

धेमाजी (असम), केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी गोगमुख के दिरपाई चापोरी स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में आयोजित कृषक गोष्ठी के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। केन्द्रीय मंत्री ने मानस गेस्ट हाउस, सुबनसिरी बालिका छात्रावास और ब्रह्मपुत्र बालक छात्रावास का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा भी वर्चुअली शामिल रहे।

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को असम पहुंचे। केन्द्रीय मंत्री चौधरी ने गोगमुख के दिरपाई चापोरी स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में आयोजित कृषक गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिकों और क्षेत्र के किसानों को सम्बोधित किया। इस मौके पर केन्द्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार ने कृषि एवं किसानों के हित में कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने में सफलता हासिल की है।

केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री चौधरी असम के धेमाजी स्थित जोनाई में एकलव्य विद्यालय के उद्घाटन समारोह में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को सम्बोधित किया। उन्होंने धेमाजी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचकर विभिन्न कृषि वैज्ञानिकों और किसानों से आत्मीय संवाद किया। इस मौके पर चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने किसान कल्याण के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं। पिछले 10 वर्ष में किसानों की आय में अविश्वसनीय वृद्धि हुई है।

इस मौके पर असम सरकार के जनजातीय मंत्री डॉ. रनोज पेगु, लखीमपुर सांसद प्रदान बरुवा, जोनाई विधायक भुबन पेगु, धेमाजी जिला आयुक्त अंकुर कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता रूपा कायन, मिसिंग ऑटोनोमस कौन्सिल के एक्सयूकिटिव मेंबर नरेश कुंबंग सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल