100 Views
नलबाड़ी 6 मार्च: कुमार भास्कर वर्मा संस्कृत-पुरातनाध्ययन विश्वविद्यालय नलबारी में छात्रों में उद्यम विकास एवं संभावनाओं को लक्ष्य कर उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम अनुष्ठित किया गया। ये कार्यक्रम छात्र कल्याण परिषद तथा आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो.प्रह्लाद रा.जोशी जी ने किया। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने उद्यम के विभिन्न छेत्रो व अवसरों को बताते हुए विकसित भारत की संकल्पना को भी द्योतित किया। विशिष्ट अतिथि एवं वक्ता के रूप में उपस्थित थे श्री हितेंद्र शर्मा , श्री अचिंत्य कुमार बरुआ व श्री उत्पल बयान जी। सभी अपने सार गर्भित वक्तव्यों से छात्रों का उत्साह वर्धन किया और उद्यम सृजन और विकास में उनकी भूमिका का प्रतिपादन किया। छात्रों ने अपनी जिज्ञासाएं प्रतिपुष्टियां तथा कृतज्ञता प्रकट की जिससे सभी आमंत्रित अतिथि अत्यंत प्रसन्न व संतुष्ट हुए। छात्र भी सबका मार्गदर्शन प्राप्त कर अत्यंत लाभान्वित हुए। कार्यक्रम के समन्वयक छात्र अधिष्ठाता डा. पंकज कुमार शर्मा थे उन्होंने कार्यक्रम का सफल संचालन तथा सबका धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के समस्त अध्यापक तथा कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।