67 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती : आज भारतीय सेना द्वारा तिनसुकिया जिला के सुदुर कोनापथार गांव में आपरेशन सद्भावना के तहत् खेल क्लब हाउस का निर्माण किया है।आज विधिवत उद्घाटन मारग्रेटा विधायक भास्कर शर्मा ने किया। सेना द्वारा निर्मित क्लब का मुख्य उद्देश्य है खेल और यहां के समुदाय को समर्थन प्रदान करना तथा दुर्गम क्षेत्र में बुनियादी ढांचा की आवश्यकता को पूरा करने के लिए किया गया है। इस कार्यक्रम में विधायक भास्कर शर्मा ने सेना द्वारा की कल्याणकारी कार्य की सराहना किया।इस कार्यक्रम में सेना के उच्च पदस्थ अधिकारी तथा गांव के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की समाप्ति परांमपरीक नृत्य से हुई।