फॉलो करें

राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस पर दो चिकित्सक सम्मानित

57 Views

आज ‘लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली’ ने ‘राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस’ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया।  इस दिन को राष्ट्रीय मौखिक स्वास्थ्य दिवस के रूप में भी जाना जाता है।  इसलिए आज क्लब वैली, सदरघाट सिलचर के सदस्यों ने क्योर हेल्थ केयर में प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. इबोचौ सिंह और डॉ. मानसी चौरसिया को सम्मानित किया।  क्लब वैली ने दोनों को क्लब का प्रतिष्ठित मेडल उतरीय पेन तथा मिठाई का पैकेट देकर सम्मानित किया।  उपस्थित सभी लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटी गईं।  दोनों डॉक्टरों द्वारा ‘ओरल हेल्थ इश्यूज’ पर जागरूकता सत्र कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था।  क्लब वैली के अध्यक्ष संजीव रॉय, संपादक सुमिता भट्टाचार्य, कनकेश्वर भट्टाचार्य, चंद्रावती रॉय, बंदिता त्रिवेदी रॉय और विशेष आमंत्रित सदस्य शखी भट्टाचार्य उपस्थित थे लाइंस कल्ब आफ शिलचर वैली हर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर उन लोगों को सम्मानित करती है जो सम्मान पाने में आज तक अछुते रह जाते हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल