गोलाघाट (असम), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर 8 मार्च को असम पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री 9 मार्च को काजीरंगा उद्यान का दौरा करेंगे और जोरहाट जिले में लाचीत बरफुकन की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 मार्च को काजीरंगा पहुंचेंगे और यहां के पुलिस गेस्ट हाउस में रात विश्राम करेंगे। प्रधानमंत्री 9 मार्च को सुबह के समय उद्यान का दौरा करेंगे। सूचना है कि अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के लिए जंगल सफारी के लिए हाथी और जीप दोनों की व्यवस्था कर रखी है। इसी बीच उद्यान प्रबंधन ने पार्क के कंहोरा वन क्षेत्र में पर्यटकों के लिए 8 व 9 मार्च को हाथी और जीप सफारी बंद कर दी गई हैं। प्रधानमंत्री 9 मार्च को जोरहाट जिले के टियक में लाचीत बरफुकन की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
उल्लेखनीय है कि कंहोरा काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के कंहोरा वन क्षेत्र का प्रवेश द्वार है। स्थानीय पुलिस गेस्ट हाउस को नए रूप में सजाया गया है और उद्यान प्रबंधन तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है।