गुवाहाटी, 21 मार्च (हि.स.)। असम के शोणितपुर जिला में रविवार की देर शाम को 20 मिनट के अंतराल पर 4.1 व 3.1 तीव्रता के दो भूकंप महसूस किये गये। सिस्मोलॉजी विभाग के अनुसार पहला भूकंप रविवार की शाम 05 बजकर 52 मिनट 41 सेकेंड पर 4.1 तीव्रता का था। भूकंप के चलते कहीं से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे।
सिस्मोलॉजी केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र शोणितपुर जिला मुख्यालय तेजपुर से वेस्ट साउथ वेस्ट में 25 किमी दूर जमीन के अंदर 25 किमी नीचे था। भूकंप का एपीक सेंटर 26.53 उत्तरी अक्षांश तथा 92.58 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।
इसी तरह दूसरा भूकंप रविवार की शाम 06 बजकर 12 मिनट 55 सेकेंड पर 3.1 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र शोणितपुर जिला मुख्यालय तेजपुर से वेस्ट में 34 किमी दूर जमीन के अंदर 10 किमी नीचे था। भूकंप का एपीक सेंटर 26.64 उत्तरी अक्षांश तथा 92.45 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।