फॉलो करें

बड़वानी: ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से 7 हेक्टेयर में फैली घास जलकर स्वाहा

52 Views

बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में एक ट्रक ड्राइवर ने बीड़ी पीने के बाद उसे बिना बुझाए फेंक दिया. लेकिन शायद उसे भी खुद नहीं पता था कि आगे क्या होने वाला है. दरअसल, जिस जगह ट्रक ड्राइवर ने बीड़ी पीकर फेंकी, वहां काफी मात्रा में सूखी घास पड़ी हुई थी. बीड़ी में लगी आग घास में फैलने लगी और देखते ही देखने उसने विकराल रूप ले लिया. जिस कारण 7 हेक्टेयर तक फैली घास पलभर में जलकर भस्म हो गई.

घटना सेंधवा वनमंडल के गवाड़ी बीट की है. इस इलाके में काफी संख्या में पेड़ पौधे और घास लगी हुई है. सेंधवा के वन मंडलाधिकारी आई एस गडरिया ने बताया कि आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे इस क्षेत्र में 2007-08 में प्लांटेशन किया गया था. इसी कारण यह हरा-भरा क्षेत्र है. हाईवे होने के कारण यहां से ट्रक वगैरह गुजरते रहते हैं. गुरुवार को किसी ट्रक ड्राइवर ने बीड़ी पीने के बाद उसे फेंक दिया.लेकिन बीड़ी में लगी आग बुझी नहीं थी. जिस कारण आग की चपेट में घास आई और चंद मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया. इस कारण व7 हेक्टेयर तक लगी घास जलकर खाक हो गई. यह आग और ज्यादा फैल सकती थी. लेकिन समय रहते ही फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दे दी गई. मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. घंटों की मशक्कत के बाद आग शांत हुई.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल