127 Views
जोरहाट (असम), 08 मार्च । जोरहाट जिले के टियोक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कल नौ मार्च के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रधानमंत्री मोदी असम के दो दिवसीय दौरे पर आज पहुंच रहे हैं। आज वे रात्रि विश्राम काजीरंगा नेशनल पार्क में करेंगे। कल टियोक स्थित लाचित बरफूकन मैदाम तक हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे। काजीरंगा के हेलीपैड से चलकर लाचित मैदाम के हेलीपैड पर उतरेंगे। लाचित बरफूकन की 125 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
प्रधानमंत्री वहीं से वर्चुअल माध्यम से शिवसागर मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री लखपति बाईदेओ योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। इस दौरान मोदी 5 लाख 75 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए बनाए गए आवासों का उद्घाटन करने करेंगे।




















