नई दिल्ली. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. भारत के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्होंने कुलदीप यादव को आउट करने के साथ ही एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया जिसे इससे पहले कोई तेज गेंदबाज नहीं बना पाया था. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं.
क्रिकेट इतिहास के सबसे उम्र दराज और ज्यादा वक्त तक खेलने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 41 साल की उम्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में पहली पारी के दौरान इस गेंदबाज ने तीसरे दिन के खेल में इतिहास रच दिया. वह 700 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ अपना 700वां विकेट हासिल कर इतिहास रचा. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं लेकिन जल्दी ही दूसरा स्थान हासिल कर सकते हैं. टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज हैं. 800 विकेट लेकर वह पहले स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न 708 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं. भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने 619 विकेट झटके थे और वह चौथे नंबर पर आते हैं.