दुमदमा के नगर के खेल मैदान चुनावी सभा में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रुपेश गवाला के लिए चुनाव प्रचार किया उन्होंने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस के उम्मीदवार को वोट देने से बदरुद्दीन अजमल को वोट जाएगा अगर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को वोट देने से नरेंद्र मोदी को जाएगा इसलिए विजय बनावे साथ ही वर्तमान कांग्रेस के विधायक दुर्गा भूमिज को वेंचर स्कूल का मास्टर बताया उन्होंने कहा अगर भाजपा सत्ता में आती है तो लड़कों को बुलेट दिया जाएगा साथ ही रेगुलर स्कूल अटेंडेंस होने पर सौ रुपया करके मिलेगा भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित निर्दलीय उम्मीदवार देवजीत मोरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया उन्होंने भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की मानखुवापंचायत के सभापति कांग्रेेस के टूटू मणि मोरान भाजपा का दामन थामा। शर्मा ने अपने कटाक्ष वाणी से कांग्रेस पर हमला करते हुए हमारी विधायक और सांसद मिलके डूमदूमा की पूरी और विकास करेंगे इस चुनाव सभा में राज्य उपसभापति पुलक गोहाई। सहित भाजपा के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- March 22, 2021
- 6:16 am
- No Comments
डूमदूमा में हेमंत विश्व शर्मा की चुनावी सभा आयोजित
Share this post: