84 Views
गया, बिहार 10 मार्च: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ की अध्यक्षता में एनएसएस द्वारा संचालित सेहत केन्द्र के बैनर तले “इन्वेस्ट इन वीमेन: एक्सेलेरेट प्रॉग्रेस” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समन्वयन एनएनएस प्रोग्राम अॉफिसर डॉ प्रियंका कुमारी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य प्रो.जावैद अशरफ़ एवं उपस्थित प्राध्यापक-प्राध्यापिकाओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन करके किया। तत्पश्चात, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी के निर्देशन में छात्रा ईशा शेखर, अन्या, तान्या, हर्षिता एवं निधि ने हारमोनियम पर कॉलेज कुलगीत की सुमधुर प्रस्तुति दी। छात्रा चाँदनी बसोया ने नारी शक्ति के सम्मान में “कोमल है कमजोर नहीं तू” गीत गाकर सभी को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम को प्रो.अफशां सुरैया, डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ पूजा, डॉ कृति सिंह आनंद, छात्रा ईशा शेखर, शिवांगी, दिव्या मिश्रा आदि ने संबोधित करते हुए समाज की प्रगति को त्वरित गति प्रदान करने के लिए महिलाओं को हर क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाने की बात कही। प्रधानाचार्य ने छात्राओं को अपने अंदर निहित क्षमताओं को पहचानने की बात कही। प्रो अफशां सुरैया ने कहा कि महिलाओं को दरकिनार करके समाज का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है। डॉ पूजा ने वुमन तथा फीमेल शब्दों के मध्य स्थित अंतर को गहराई से समझाया। डॉ रश्मि ने महिलाओं की सुरक्षा पर अपने विचार रखते हुए कहा कि महिलाओं को एकजुट होकर समग्र लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। “अब और नहीं, अब और नहीं, रावण को डरना ही होगा। माँ, बहन-बेटियों का अस्तित्व सुरक्षित करना ही होगा” पंक्तियों द्वारा उन्होंने महिलाओं के लिए सुरक्षित भविष्य का निर्माण करने हेतु सारे समाज का आह्वान किया। डॉ कृति सिंह आनंद ने इतिहास से रजिया सुल्ताना का उदाहरण देते हुए महिलाओं के राजनीतिक और प्रशासनिक सशक्तीकरण की बात कही। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ प्रियंका कुमारी ने सभी छात्राओं के लिए शिक्षा को बहुत जरूरी ठहराया।
कार्यक्रम में डॉ. सहदेव बाउरी, डॉ नूतन कुमारी, डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ प्यारे माँझी, डॉ फरहीन वज़ीरी, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ अमृता कुमारी घोष, डॉ. सुरबाला कृष्णा, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ बनीता कुमारी के साथ कॉलेज की अनेक छात्राएं उपस्थित थीं।