फॉलो करें

आयुष मंत्रालय से मान्यता प्राप्त योग शिक्षिका सप्तशिखा धर की पुस्तक सर्टिफिकेशन आफ योगा प्रोफेशनल्स का हुआ विमोचन

342 Views

आज एक संक्षिप्त समारोह में बराक घाटी में पतंजलि के संस्थापकों में एक सजल धर की पुत्री सप्तशिखा धर द्वारा लिखित पुस्तक सर्टिफिकेशन आफ योगा प्रोफेशनल्स का विमोचन किया गया। सप्तशिखा धर भारत सरकार के आयुष मंत्रालय और स्किल डेवलपमेंट मिनिस्ट्री द्वारा मान्यता प्राप्त योग विशेषज्ञ कम शिक्षक हैं। उन्होंने योग से संबंधित विभिन्न पाठ्यक्रम से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। 6 साल से योगा प्रोफेशनल के रूप में काम कर रही हैं। यह पुस्तक उन्होंने आयुष मंत्रालय द्वारा योग टीचर और इवेलुएटर की थर्ड लेवल परीक्षा के गाइड के रूप में तैयार किया है। उन्होंने अपने प्रास्ताविक संबोधन में बताया कि विभिन्न बाधाओं की वजह से युवा वर्ग योग को प्रोफेशनल कैरियर के रूप में नहीं ले रहा है। लेकिन यह पुस्तक ऐसे सभी युवाओं के लिए प्रेरणा का और सहायता का काम करेगी जो थर्ड लेवल की परीक्षा देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि योग भी आज एक बहुत बड़ा व्यवसायिक रूप ले रहा है और इसमें अच्छा स्कोप है। आरोग्यं योगा एंड वैलनेस स्टूडियो बिलपार शिलचर में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने पुस्तक का विमोचन किया।

पुस्तक विमोचन से पूर्व पतंजलि योग समिति से जुड़े सुकुमार नाथ, श्रीमती शेफाली भारती, जयदेव सीकदार, सजल देव, श्रीमती शैली नाथ, पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार तथा सप्तशिखा के पिता सजल धर ने अपने वक्तव्य में सप्तशिखा के इस प्रयास को बराक घाटी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक कदम बताया। लोगों ने इस कार्य को मील का पत्थर की संज्ञा देते हुए कहा कि सप्तशिखा बराक घाटी के युवाओं के लिए योगा प्रोफेशनल्स के क्षेत्र में प्रेरणा का काम करेगी। सभी वक्ताओं ने सप्तशिखा को अपना आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्रदान की।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल