52 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 11 मार्च : दुमदुमा में का के विरुद्ध कई संगठन ने प्रदर्शन करते हुए सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। आज करीबन शाम 7:00 बजे सुरक्षा बलों की चौकसी के बीच आसू ,मोरान छात्र सस्था असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद समेत विभिन्न छात्र संगठनों ने दुमदुमा गांधी मूर्ति के समीप का के विरुद्ध अपना प्रदर्शन दिखाते हुए जोरदार आंदोलन किए जाने की हुंकार भरी। प्रदर्शन के दौरान पुतला जलाने की कोशिश की गई किंतु सुरक्षाबलों ने रोक दिया।