फॉलो करें

हिमाचल में बड़ा हादसा, हाईड्रो प्रोजेक्ट पर एवलांच, 3 की मौत, काजा में ग्लेशियर गिरने से घर टूटा, 4 दबे

94 Views

शिमला. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर एक बिजली परियोजना पर ग्लेशियर टूटकर गिरा है. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं, लाहौल स्पीति के काजा में भी एक घर पर ग्लेशियर गिरने से चार लोग दब गए थे, जिन्हें बाद में बचा लिया गया.

जानकारी के अनुसार किन्नौर के काफनू हाईड्रोपावर प्रोजेक्ट में यह घटना पेश आई है. हाईड्रोपावर प्रोजेक्ट पर ग्लेशियर आया और पांच लोग बर्फ में दब गए थे, जिनसे तीन लोगों की मौत हो गई है. किन्नौर की कटगांव पुलिस चौकी सूचना के मुताबिक, इस ग्लेशियर में 5 लोग दब गए थे, जिनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों को हल्की चोटें लगी हैं. फिलहाल, इन लोगों की पहचान नहीं हो सकी है.

उधर, उधर, लाहौल स्पीति के काजा उपमंडल  में भयंकर बर्फबारी के बाद अब गांव लालूंग के छेरिग अंगदुई  पुत्र दोरजे तन्डुप के घर पर रात दो बजे ग्लेशियर टूटा था. रात दो बजे अंगदुई और उनकी पत्नी, तीन बच्चे जब सोए हुए थे, तब हादसा हुआ. इस दौरान अंगदूई ने अकेले अपने बच्चों और पत्नी को बर्फ के नीचे से निकाला और जान बचाई. फिलहाल, सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

हिमाचल प्रदेश में बीती रात को लाहौल घाटी में बर्फबारी हुई है. यहां पर लेह-मनाली हाईवे की बहाली का काम चल रहा है. मार्च के पहले हफ्ते में लाहौल घाटी में 8 से दस फीट बर्फ गिरी थी. तब से लेह मनाली हाईवे बंद है. अटल टनल से लेकर केलांग तक कई जगह एवलांच भी आए थे.

फिर बदलेगा मौसम

बता दें कि हिमाचल में आने वाले 13 और 14 मार्च को फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके प्रभाव से प्रदेश के ऊंचाई वाले जिलों में हल्की बर्फबारी होने के आसार हैं. वहीं इस दौरान प्रदेश के मध्यवर्ती और निचले इलाकों में भी बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में यह पश्चिमी विक्षोभ दो दिनों तक सक्रिय रहेगा. इसके बाद हिमाचल प्रदेश में आगामी 20 मार्च तक मौसम के साफ बने रहने की संभावना है. हिमाचल के शिमला में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री दर्ज किया गया है. इसी तरह मनाली में 8.4 डिग्री, कांगड़ा 11.3, मंडी 11.1, बिलासपुर 9.9, चंबा 10.3, डलहौजी 6.9, जुब्बड़हट्टी 10.8, कुफरी 6.4, कुकुमसेरी -6.3, नारकंडा 3.8, रिकांगपिओ 3.8, सेऊबाग 12.0, सिरमौर के धौलाकुआं 13.2, सिरमौर के पांवटा साहिब 12.0, सेऊबाग 5.0 और कांगड़ा के देहरागोपीपुर में 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल