अहमदाबाद। गुजरात में महात्मा गांधी के साबरमति आश्रम को पीएम मोदी ने भारता का तीर्थ बताया है। आज पीएम मोदी ने साबरमति आश्रम के कायाकल्प के लिए 1200 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। पीएम मोदी ने 12 मार्च को इसलिए इस प्रोजेक्ट की नींव रखी है क्योंकि यही वह दिन था स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन में बापू ने दांडी मार्च निकाल कर अंग्रेजों तक बड़ा संदेश पहुंचाया था। पीएम मोदी ने मंगलवार को अहमदाबाद की यात्रा के दौरान आश्रम भूमि वंदना योजना के तहत इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
देश ही पूरे मानव समाज के लिए ऐतिहासिक धरोहर
साबरमति आश्रम के विस्तार और विकास के लिए प्रोजेक्ट लॉन्च करने के साथ पीएम मोदी ने कहा कि साबरमति आश्रम देश के लिए ही नहीं बल्कि पूरे समाज और मानवजाति के लिए किसी ऐतिहासि धरोहर से कम नहीं है। ये वाकई आश्चर्य की बात है कि बापू की इस अनमोल धरोहर की अबतक की सरकारों ने अनदेखी की.




















