शिलकुड़ी 13 मार्च । लोकसभा चुनाव से पहले सुबचन ग्वाला ने जिला कांग्रेस के महासचिव पद और पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को समाजसेवी सुबचन ग्वाला ने अपनी निजी कारण दर्शाते हुए लिखित तौर पर काछाड़ सिलचर जिला कांग्रेस के महासचिव और प्राथमिक सदस्य पद से जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत पाल को इस्तीफा पत्र दे दिया। सुबचन ग्वाला के कांग्रेस से नाता तोड़ने पर पश्चिम सोनाई यानी वर्तमान के चातला मंडल में चर्चा जोरों पर है। सुबचन ग्वाला वर्तमान में काछार ओबीसी एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे कांग्रेस में रहते हुए भोराखाई जीपी के आंचलिक पंचायत तथा बड़जालंगा विकास खंड के अध्यक्ष भी रहें । वे जिला कांग्रेस में विभिन्न पदों पर निष्ठा के साथ काम किया। वे एक समय पश्चिम सोनाई कांग्रेस के कद्दावर नेता के रूप में जाने जाते रहें। पश्चिम सोनाई में यह भी चर्चा चल रहा है कि सुबचन ग्वाला बीजेपी में शामिल होने के लिए ही ऐसा कदम उठाया होगा।




















