फॉलो करें

डिब्रूगढ़ में श्री श्याम चंडी धाम का दो दिवसीय द्वितीय फाल्गुन महोत्सव 20 मार्च से.. बरेली से आमंत्रित गायक कलाकार मारुति नंदन शर्मा प्रवाहित करेंगे भजन रूपी गंगा , निकलेगी छप्पन भोग शोभायात्रा

132 Views
डिब्रूगढ़ , 13 मार्च , संदीप अग्रवाल
डिब्रूगढ़ के शांतिपाडा रेलगेट के पास स्थित श्री श्याम चंडी धाम के द्वितीय फाल्गुन महोत्सव का आयोजन आगामी 20 एवम 21 मार्च को दो दिवसीय कार्यक्रमों के साथ किया जा रहा है | तय कार्यक्रमानुसार कार्यक्रम के पहले दिन अर्थात 20 मार्च , बुधवार को प्रातः 7:31 बजे आरती, संध्या 6:15 बजे भव्य आरती , संध्या 6:31 बजे भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा | जिसमें बरेली ( यू.पी ) से आमंत्रित गायक कलाकार मारुति नंदन शर्मा अपनी सुमधुर वाणी से भजनों की वर्षा कर बाबा को रिझाएंगे | उसके बाद रात्रि 10:01 बजे से  प्रसाद की व्यवस्था रहेगी | वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिन  21 मार्च 2024, गुरुवार को प्रातः 7:31 बजे आरती, प्रातः 9:01 बजे ज्योत, प्रातः 9:15 बजे भव्य आरती , प्रातः 10 :01 बजे सवामणी का भोग, प्रात : 11:01 बजे से महाप्रसाद , संध्या 5:15 बजे छप्पन भोग यात्रा, संध्या 6:01 बजे आरती तथा संध्या 6:31 बजे चंग पर धमाल आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा | छप्पन भोग की शोभायात्रा श्री राधाकृष्ण मंदिर , झालुकपाडा से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई श्री श्याम धाम पहुंचेगी | श्री श्याम चंडी धाम में आयोजित होने जा रहे फाल्गुन महोत्सव को लेकर सभी श्यामभक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है | आयोजकों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में श्यामभक्तों से उक्त सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर अक्षय पुण्य लाभ अर्जित करने का विशेष आग्रह किया गया है |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल