फॉलो करें

बरमबाबा मन्दिर और भोराखाई चाय बागान में जगन्नाथ सामुदायिक सेन्टर का हुआ शिलान्यास

51 Views
यशवन्त पाण्डेय, शिलकुड़ी 15 मार्च। ऐतिहासिक बरमबाबा मंदिर परिसर और भोरखाई चाय बागान में जगन्नाथ सामुदायिक और कौशल केंद्र की आधारशिला रखी गई। शुक्रवार की सुबह कछाड़ भाजपा के अध्यक्ष बिमलेंदु रॉय, उपाध्यक्ष अमिताभ रॉय, शिलकुड़ी चाय बागान के स्वत्वाधिकारी नीरद कांत बागला, किसान मोर्चा कछाड़ जिला अध्यक्ष मानब सिंह, चातला मंडल सभापति प्रदीप दास, शिलकुड़ी चाय बागान के उप प्रबंधक डी एन सिंह, बरमबाबा मन्दिर के आचार्य सबिता शर्मा, भोराखाई जीपी के अध्यक्ष सूर्य प्रसाद गोड़ समेत और भी अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थिति में सर्वप्रथम भोराखाई चाय बागान में जगन्नाथ सामुदायिक एवं कौशल केंद्र की आधारशिला रखी गई। कुल एक करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से यह जगन्नाथ कमिउनिटि व स्किल सेन्टर का निर्माण होगा
भोराखाई चाय बागान में शिलान्यास के बाद शिलकुड़ी स्थित प्राचीनतम ऐतिहासिक बरमबाबा मंदिर परिसर में एक जगन्नाथ सामुदायिक और कौशल केंद्र का शुभ शिलान्यास शिलकुड़ी चाय बागान के स्वत्वाधिकारी नीरद कांत बागला ने नारियल तोड़कर किया गया। इस अवसर पर उपरोक्त अतिथि के अलावा समाजसेवी  सुबचन ग्वाला, रतन लाल नुनीया, सुब्रत शर्मा, प्रदीप नुनीया, अमृत तांती, राजु कुर्मी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर बरमबाबा मंदिर परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया, बरमबाबा मंदिर परिचालना समिति के अध्यक्ष डी एन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में काछाड़ भाजपा अध्यक्ष बिमलेंदु रॉय ने कहा कि चाय बागान में कोई मंदिर नहीं है और चाय बागान के लोगों के लिए कोई विवाह भवन नहीं है, जिससे बहुत असुविधा होती है। असम सरकार चाय बागानों के गरीब लोगों के बारे में सोचते हुए असम के प्रत्येक बागानों में यह जगन्नाथ सामुदायिक और कौशल केंद्र बनवाने का सिद्धान्त ली। यह सेन्टर बनने के बाद इस सेन्टर में शादियों सहित विभिन्न चाय बागान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे साथ ही स्कील शिखाया जायेगा। उन्होंने बरमबाबा मंदिर के पीछे इस जगन्नाथ मंदिर के लिए जमीन दान करने के लिए शिलकुड़ी चाय बागान के मालिक नीरद कांत बागला को धन्यवाद दिया। साथ ही इस प्रकल्प को लाने में सहायता करने के लिए लखीपुर के विधायक कौशिक राय को धन्यवाद ज्ञापन किया। बैठक में बरमबाबा मन्दिर परिचालना समिति के सह-सचिव सुबचन ग्वाला ने काछाड़ भाजपा सभापति बिमलेंदु रॉय को उत्तरीय देकर सम्मानित किया। साथ ही अन्य अतिथियों को इस अवसर पर उत्तरीय देकर सम्मानित किया गया। बैठक का संचालन मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी रंजन सिंह ने किया। शिलकुड़ी में भी एक करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से यह सेन्टर का निर्माण होगा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल