44 Views
बराक चाय श्रमिक यूनियन कार्यालय में कल कार्यकारिणी, मार्गदर्शक मण्डली और जेनरल काउंसिल सदस्यों का एक संयुक्त सभा का आयोजन हुआ। सांसद व यूनियन सभापति कृपा नाथ मालाह की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में साधारण सम्पादक राजदीप ग्वाला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, मुख्यमंत्री हेमन्त विश्व शर्मा,राज्यका सभापति भवेश कलिता के प्रति आभार व्यक्त किया कि उनलोगोंने गत सभा में यूनियन द्वारा की गई मांग को स्वीकार कर कृपानाथ मालाह को आगामी लोकसभा चुनाव में मनोनयन किया। सांसद मालाह ने बराक चाय श्रमिक यूनियन के साथ साथ पार्टी के सभी उच्चाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें ज्यादा से ज्यादा वोटों से जीताने के लिए अनुरोध किया। इस आयोजन में उपरोक्त के अलावा मंचासीन थे उप सभापति राधेश्याम कोईरी सह साधारण सम्पादक सनातन मिश्र,रवि नुनिया,खीरोद कर्मकार,बिपुल कुर्मी, मार्गदर्शक महाबल कोईरी, डा सन्तोष रंजन चक्रवर्ती,जहर लाल राय,रमन ग्वाला, बराक चाय युवा कल्याण समिति के सभापति लालन प्रसाद ग्वाला, साधारण सम्पादक बीजू कर्मकार। सभी वक्ताओं ने श्रमिक एकता पर बल देने तथ एकजुट होकर वोट देकर मालाह को सांसद पदपर विजयश्री दिलाने की बातें कही। सभा में यूनियन से जुड़े कुछ अहम् निर्णय लिए गए। आर्गेनाइजर सिवपूजन रविदास को दिवंगत सिवनारायण राय के स्थान पर उप सभापति बनाया गया। सनातन मिश्रा के स्थान पर राजदीप ग्वाला को असम चाय श्रमिक भविष्य निधि बोर्ड में सदस्य बनाया गया। बसाके अन्तमें दिवंगत उप सभापति सिव नारायण राय के आत्मा की शान्ति व सद्गति हेतु एक मिनट मौन रहकर प्रार्थना किया गया।
इस अनुष्ठान का संचालन सम्पादक बाबुल नारायण कानू ने किया। मल्लाह ने कहा कि करीमगंज में मुस्लिम समुदाय हमारे साथ है तो वही महासचिव राजदीप ग्वाला ने संपूर्ण चाय जनगोष्टी से निवेदन किया कि करीमगंज में हमारे श्रमिक नेता को जीताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करें।