चंद्र शेखर ग्वाला लखीपुर १५ मार्च :— लखीपुर विधानसभा अंतर्गत,सिलचर – मणिपुर राष्ट्रीय राजमार्ग ३७ के उजान तारापुर में रेलवे लाइन के उपर बना ओवरब्रिज पिछले दो महीनों से मौत का घाटी बना हुआ है। उजान तारापुर में ओवरब्रिज में कंक्रीट ध्वस्त होकर कुछ लोहे की छड़ें बाहर उपर की ओर बर्छी जैसे निकली हुई हैं। ज्ञात रहे आज से लगभग छः महीने पहले उस स्थान पर संस्कार कार्य किया गया था परंतु तीन,चार महीने में ही फिर से पुल के एक हिस्से की ओर नुकीले लोहे छड़ें निकली हुई है। आएदिन लोहे की छड़ों की वजह से कई घातक दुर्घटनाएँ हुईं है लेकिन इसके के बाद भी राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। पैदल चलने वाले राही भी दुर्घटनाग्रस्त हो रहें हैं। इस परिस्थिति को देखते हुए स्थानीय लोग तथा खासकर बाइक चालकों ने जमकर गुस्सा जताया।उनका कहना है कि इस व्यस्ततम सड़क पर कभी भी बहुत बड़ा दुर्घटना घट सकती हैं , जिसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण विभाग सम्पूर्ण रूप से जिम्मेदार रहेगा। गुस्साए लोगों ने दावा किया कि शीघ्र इस समस्या का समाधान नहीं किए जाने पर जरुरत पड़ने पर वे उक्त सड़क पर आवागमन अवरोध करने विवश होंगे।





















