फॉलो करें

जंगली हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत

83 Views

लखीमपुर (असम), 16 मार्च । खाने की तलाश में अरुणाचल की पहाड़ियों से नीचे आए एक हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक की पहचान डिंबेश्वर फुकन के रूप में हुई है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि बीती देर रात जंगली हाथी ने सबसे पहले गोरुबंधा 2 नंबर गांव के बिपिन फूकन के घर में घुसकर धान के भंडार गृह को तहस-नहस कर दिया। बाद में, वह पास के डिंबेश्वर फुकन के घर में घुस गया और मां तथा पत्नी के सामने ही हाथी ने डिंबेश्वर को पैरों तले कुचल दिया, जिसके चलते उसकी मौत हो गयी।

स्थानीय लोगों ने रात में वन विभाग को फोन कर इसकी सूचना देनी चाही लेकिन वन विभाग की ओर से फोन कॉल को रिसीव नहीं किया गया। स्थानीय लोग इस बात से आक्रोशित हैं कि वन विभाग से सुबह के समय भी कोई मौके पर नहीं पहुंचा।

ग्रामीणों ने कोई सहायता न मिलते देख स्वयं ही आग जलाकर हाथी को भगाने की कोशिश की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि दोरपांग क्वेरी से ही पत्थर और रेत ले जाने वाले अवैध ट्रैक्टर-डंपरों से कमीशन लेने वाले वन विभाग के कर्मी आम जनता की रक्षा करने में बुरी तरह नाकाम हैं। लोगों में वन विभाग को लेकर भारी नाराजगी व्याप्त है ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल