61 Views
तिनसुकिया प्रेरणा भारती,17 मार्च- प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (भारत) तिनसुकिया जिला समिति द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ “होली मिलन समारोह” का आयोजन किया गया।रविवार को तिनसुकिया के माकुम रोड स्थित प्रार्थना भवन में एक दिवसीय कार्यक्रम के साथ भव्य रूप से बड़े धूमधाम से होली मिलन समारोह” का आयोजन किया गया।
जिसमें तय कार्यक्रम के सबसे पहले सभाध्यक्ष एवं अन्य सम्मानित अतिथियों ने मंच पर आसन ग्रहण हुआ और सभाध्यक्ष एवं मंचस्थ व्यक्तियों का स्वागत और सम्मान किया गया।जिसके पश्चात महाराणा प्रताब की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के बाद स्वागत गीत,उद्बोधन भाषण हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (भारत)तिनसुकिया जिला समिति के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह द्वारा किया गया,जबकि मंच की संचालना सचिव सुजीत कुंवर द्वारा किया।वही मचस्थ अतिथि के रूप में प्रोफेसर एच एस तोमर,संजय सिंह,योगेंद्र सिंह,सुनील सिंह,उपेंद्र सिंह, बलराम सिंह,राजू सिंह,सतेंद्र सिंह,नागेंद्र सिंह,शिक्षक बिपिन सिंह और मिथलेश सिंह,शिव कुमार सिंह के अलावे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में तिनसुकिया,धौला,चबुआ,दुलियाजान, नाहरकटिया,
मार्घेरिटा सहित अन्य स्थानों से आये प्रतिनिधि एंव गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को असमिया फुलाम गमछा पहनाकर और गुलाल लगाकर अभिनंदन करते हुये सम्मानित किया गया।
वही सांस्कृतिक कार्यक्रमो के आयोजन के दौरान कृष्णा ग्वाला की टीम द्वारा एक के बाद एक करके होली की मधुर गीत प्रस्तुत किया गया।जिसका उपस्थित लोगो ने जमकर लुफ्त उठाया।वही छोटे छोटे बच्चे और बच्चियों द्वारा आकर्षक नृत्य का प्रदर्शन किया गया।जिसने सभी मंत्रमुग्ध कर दिया।इस कार्यक्रम के दौरान तिनसुकिया नौपोखरी के रहने वाले दंत चिकित्सक नवीन सिंह,मनोचिकित्सक माकुम की प्रियंका सिंह,हालही में लोक सेवा आयोग में सहायक लेखा अधिकारी पद पाने वाली नोखराई की अर्चना सिंह सहित अन्य युवक युवतियों को सम्मानित किया गया।मनोरंजक हेतु महिलाओं के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और अंत में फूलों की होली खेली गई।आहार ग्रहण के पश्चात अध्यक्षीय भाषण एवं सभा का समापन किया गया।वही इस कार्यक्रम में ही पुरानी कमिटी को भंग कर दिया गया और दुबारा पुरानी कमिटी को ही सर्वसम्मति से नये कमिटी के रूप में दायित्वभार दे दिया गया।समिति के अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह एंव सचिव सुजित कुमार(कुँवर) आयोजन के सफल समापन हेतु सभी समाज बन्दुओं का आभार व्यक्त किया गया।