फॉलो करें

तिनसुकिया विधानसभा में तेजस्वी यादव का चुनाव प्रचार

376 Views

गोरखनाथ गुप्ता दुमदूमा 22 मार्च: तिनसुकिया विधानसभा चुनाव प्रचार अपनी चरम सीमा पर है। प्रत्येक पार्टी ने अपने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दिया है। कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन में तिनसुकिया में राजद प्रत्याशी हीरा देवी के चुनाव प्रचार के लिए बिहार के प्रतिपक्ष तथा राजद के नेता तेजस्वी यादव तिनसुकिया ने रोड शो किया तथा तिनसुकिया के चालिया नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी का मतलब बड़का झूठा पार्टी है अपने वक्तव्य में तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार चुनाव के दौरान हमने 5 लाख नौकरी देने का वादा किया था किंतु भाजपा ने 20 लाख नौकरी देने का वादा किया था किंतु भाजपा सत्ता में आने पर एक भी नौकरी देने में असफल रही।

बीजेपी एक सांप्रदायिक पार्टी है, धर्म पर राजनीति करती हैं। असम की उन्नति एवं विकास के लिए कांग्रेस गठबंधन की सरकार पाँच गारन्टी लाने की संकल्प दोहराई। तेजस्वी यादव ने असम के संस्कृति में असमिया गमछा के महत्व पर कहा कि बिहार में भी इस गमछा को बडा सम्मान करते हैं तथा हमेशा अपने कंधों में रखकर गौरव महसूस करते हैं। इस जनसभा में बिहार के मरहावड़ा के विधायक जितेंद्र राय राष्ट्रीय जनता दल के सचिव सिद्दीकी पूर्वोत्तर हिंदुस्तानी सम्मेलन के अध्यक्ष एसपी राय तिनसुकिया जिले की आरजेडी के इलेक्शन कोऑर्डिनेटर मोहन शाहजी कांग्रेस के तिनसुकिया ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष जीवन कुर्मी और कांग्रेस और आरजेडी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल