58 Views
कछार पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने बताया कि पुख्ता खबर के अनुसार लखीपुर पुलिस टीम ने खितीश दास गंगानगर निवासी के घर पर छापा मारकर 1.980 किलोग्राम गांजा जब्त किया। यह घटना लखीपुर क्षेत्र के दिल खुश घाट की है। गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया व्यक्ति किस जगह से गांजा लाया तथा कहाँ बेचने अथवा सप्लाई करने वाला था इसकी जाँच की जा रही है।