22 मार्च 2021 भारतीय जनता पार्टी के शिलचर के उम्मीदवार दीपायन चक्रवर्ती को लेकर एक पद यात्रा का आयोजन किया गया। सेकंड लिंक रोड होते हुए मेहरपुर गांव पंचायत घुंघुर जीपी होते हुए भारतीय जनता पार्टी के समर्थक एक हजार से भी ऊपर लोग शामिल थे। इस पदयात्रा में दीपायन चक्रवर्ती ने काली मंदिर, दुर्गा मंदिर माताओं के आशीर्वाद लिए। इस पदयात्रा में संगठन की ओर से शामिल थे बुथ कमेटी के सभापति, शक्ति केंद्र प्रमुख, पृष्ठा प्रमुख गांव पंचायत सभापति मेहरपुर जीपी की मीनू रानी सूत्रधर, आंचलिक पंचायत सदस्या उमारानी सूत्रधर, पूर्व पंचायत देवाशीष राय, घुंघुर गांव पंचायत के पूर्व अंचलिक पंचायत सदस्य भोला नाथ यादव, वर्तमान पंचायत मीता दास, असीम भट्टाचार्जी, हिमाद्रि, उत्तम यादव, जयराज दास, घुंघुर गांव पंचायत के सदस्य आदि सभी उपस्थित थे। महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, किसान मोर्चा के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। इस पदयात्रा में शिलचर के सांसद के प्रतिनिधि पुलक दास भी शामिल थे।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- March 24, 2021
- 6:10 am
- No Comments
शिलचर में भाजपा प्रत्याशी दीपायन चक्रवर्ती की चल रही है पदयात्राएं, मिल रहा जनता का भरपूर समर्थन
Share this post: