378 Views
आज शहीद दिवस के अवसर पर “चलो कुछ न्यारा करते है फाउंडेशन ” के जिला स्तरीय समिति हाइलाकान्दी के सदस्यों द्वारा वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पण किया गया।।
इस में मौजूद थे “चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन” के हाइलाकान्दी जिला स्तरीय समिति के संपादक प्रीतेश तिवारी तथा सह सचिव रूमी नाथ और सभी सदस्य-सदस्या।