फॉलो करें

युगशंख के संस्थापक की 117 वीं जन्मजयंती मनाई गई

66 Views
शनिवार को युगशंख कार्यालय में युगशंख समाचार पत्र के संस्थापक बार्ता वोगीरथ बैद्यनाथ  की 117वीं जयंती के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि 1950 में साप्ताहिक पत्रिका के रूप में स्वर्गीय नाथ ने शुरुआत की। उनके अनथक प्रयासों से आज यह पत्रिका राष्ट्रीय बन चूकी है। आज गोहाटी दुर्गा पुर कोलकाता शिलीगुङी एवं शिलचर सहित संपूर्ण बराकघाटी में काफी लोकप्रिय है। उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें पत्रकार साहित्यकार एवं विभिन्न अखबारों के संपादकों ने हिस्सा लिया।
  मंच पर कविता नाथ, गौरव नाथ, विजय कृष्ण नाथ, अतिन दास, हरन डे और आरती नाथ दास आदि ने अपने अपने विचार रखें।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल