फॉलो करें

डिब्रूगढ़ में महेश्वरी परिवार द्वारा 66वां श्री श्याम महोत्सव आयोजित..

63 Views
कोलकाता से आमंत्रित कलाकार रोहित शर्मा ( जिम्मी ) तथा निशा सोनी के भजनों पर झूमे भक्त
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पहुंचकर लिया बाबा श्री श्याम का आशीर्वाद
डिब्रूगढ़ ( 23 मार्च , सन्दीप अग्रवाल  )
डिब्रूगढ़ के प्रतिष्ठित महेश्वरी परिवार ( नलियापुल ) द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ” 66 वां श्री श्याम महोत्सव ” का आयोजन हाल ही में डिब्रूगढ़ के ए. टी. रोड स्थित ” इंडिया क्लब ” में किया गया | कार्यक्रम में बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया | महेश्वरी परिवार के सदस्य पंकज    – सुधा महेश्वरी ने यजमान स्वरूप विधिवत पूजा अर्चना करवाई , बाबा की पावन ज्योत प्रज्वलित की गई | परिवार की ओर से सुश्री नेहा महेश्वरी ( झंवर ) ने प्रथम पूज्य भगवान गणपति का आह्वान करते हुए अपनी सुमधुर आवाज से बहुत ही सुंदर भजन प्रस्तुत किया | परिवार के छोटे बच्चों ने भी भजनों की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया | कोलकाता से आमंत्रित कलाकार रोहित शर्मा ( जिम्मी ) और निशा सोनी ने अपनी सुमधुर आवाज से भजनों की अमृत वर्षा कर बाबा को रिझाया | उनके द्वारा गाए गए भजनों पर सभी झूम उठे | कार्यक्रम के दौरान बाबा श्याम की बधाई एवम खजाना भी भक्तों के बीच लुटाया गया | इत्र वर्षा, बाबा श्याम संग फूलों की होली , आलौकिक श्रृंगार , अखण्ड ज्योत , छप्पन भोग एवं श्याम रसोई भी कार्यक्रम के आकर्षण रहे | कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भी अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं / समर्थकों के साथ पहुंचकर बाबा के दर्शन किए और उपस्थित सभी को प्रणाम करते हुए सभी का अभिवादन स्वीकार किया | महेश्वरी परिवार द्वारा मंत्री महोदय का फुलाम गमछा , दुपट्टे और मोरछड़ी  भी भेंट कर सम्मान किया गया |  ज्ञात हो की डिब्रूगढ़ में पिछले करीब 65 वर्षों से महेश्वरी परिवार द्वारा श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का निरंतर आयोजन होते आया है | इस आयोजन को लेकर डिब्रूगढ़ के श्याम भक्तों में काफी उत्साह देखा जाता है | सिर्फ डिब्रूगढ़ ही नहीं इसके आस पास के विभिन्न स्थानों से भी श्याम भक्त कार्यक्रम में पहुंचकर बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाते है | हजारों की संख्या में भक्त भजन संध्या में पहुंचे,  बाबा का दर्शन कर , भजनों का आनंद लेते हुए बाबा का अमृत महाप्रसाद भी ग्रहण किया  | कार्यक्रम में मीडिया के जरिए कार्यक्रम की कवरेज हेतु सेवा प्रदान करने के लिए डिब्रूगढ़ के पत्रकारों अरुण जैन और संदीप अग्रवाल का भी सम्मान किया गया | कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी की सहभागिता हेतु इस कार्यक्रम के निवेदक राम कुमार महेश्वरी एवं उनके परिवार द्वारा सभी श्याम भक्तों के प्रति आभार व्यक्त किया गया |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल