97 Views
नगांव (असम), 25 मार्च। नगांव के हयबरगांव रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने आज बताया कि रेल हादसे में मृतक की पहचान नगांव शहर के चकीटूप इलाके के भब रॉय (40) के रूप में हुई है।
नगांव रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए नगांव भोगेश्वरी फुकननी सिविल अस्पताल भेज दिया। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह मौत दुर्घटनावश हुई या आत्महत्या की गई। पुलिस ने इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।