फॉलो करें

वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी दिलीप कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में करीमगंज संसदीय क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया

214 Views
शिवकुमार करीमगंज,30 मार्च, आज अपने  सैकड़ो सहयोगियों की उपस्थिति में अपराह्न 2.50 बजे चुनाव अधिकारी कार्यालय करीमगंज में संसदीय चुनाव के लिए निर्दल प्रत्याशी के रूप में पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार ने अपना  नामांकन पत्र दाखिल किया। असम का करीमगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र भारत की चुनावी राजनीति में अपने महत्वपूर्ण स्थान रखता है। असम राज्य का करीमगंज बांग्लादेश की सीमा से सटा हुआ इलाका है।कुशियारा नदी के उस पार बांग्लादेश लग जाता है। यहां तकरीबन चाय बगान व ग्रामीण क्षेत्र को मिलाकर 90 फीसदी जनता है। भाजपा के प्रत्याशी कृपानाथ मल्लाह ने पिछले चुनाव में 38,389 मतों के अंतर से जीत दर्ज़ किया था। लेकिन स्थानीय जनता का कहना है की पिछले पांच सालों में चाय बगान इलाको में कोई विकाश नही हूआ है। कही सड़क नही है, तो कहीं स्वच्छ पानी पीने को नही मिल रहा है। मोदी सरकार का नारा  है सबका साथ सबका विकास, लेकिन इस क्षेत्र में अभी तक विकाश कोशो दूर है।
इन्ही सब मुद्दो लेकर आज करीब ढाई बजे 100 से अधिक  समर्थकों की उपस्थिति में विशिष्ठ समाजसेवी व पत्रकार दिलीप कुमार ने करीमगंज जिलाधिकारी कार्यालय में रिटर्निग अधिकारी मृदुल कुमार यादव के हाथो में अपना नामांकन पत्र सौंपकर पत्रकारों को बताया की, ग्रामीण पिछड़ा व शहरी क्षेत्र में रहनेवाले सभी के सुविधाओ को लिए लड़ाई लडूंगा वर्तमान में भाजपा सरकार जिस तरह से बराक वैली के साथ भेद भाव कर रही है उसके खिलाफ़ हमारी आवाज है। डेलिमिटेशन के तहत पंद्रह विधायक की जगह तेरह कर दिया गया। उन्तीश लाख लोगो को आधार से वंचित किया गया। बराक वैली के युवाओं को तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की नौकरी भी नसीब नही हो रहा है। इन्ही सब मुद्दो को लेकर हमारी लड़ाई है। इस दिन आचार्य आनंद शास्त्री, वरिष्ठ समाजसेवी रूप नारायण राय, श्रमिक नेता राजकुमार भर, श्रीमती नीलम गोस्वामी, राम नारायण नुनिया, सुभाष चौहान, श्रीमती ललिता दुबे,  श्रीमती सीमा कुमार, श्रीमती सुतपा चक्रवर्ती, शचि कुमारी, मनोज कुमार रुद्रपाल, दौलत रविदास, बापन रविदास, मानिक केवट, सुदर्शन हाजरा, वरुण तांती, सत्यनारायण तेली, बाबुल तांती, अभिमन्यु नुनिया, राजेश बिन, शिव कुमार दुसाध, रितेश नुनिया, प्रकाश कंड, चंदन नायक व अन्य उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल