92 Views
धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था माहेश्वरी सभा द्वारा गत वर्षों से घर घर हर शनिवार को हनुमान चालीसा पाठ बङी, सादगी से किया जाता है जिसमें माहेश्वरी महिला मंडल एवं माहेश्वरी युवा संगठन के सदस्यों के साथ आमंत्रित भक्तों द्वारा ग्यारह हनुमान चालीसा पाठ संगीत के साथ किया जाता है। आरती के बाद प्रसाद वितरित किया जाता है। आदर्श भक्त मंडल एवं माहेश्वरी सभा के पूर्व अध्यक्ष सुधा गोविन्द मुंदङा के निवास पर विधी विधान से पूजन करने के बाद सभी अतिथियों को तिलक लगाकर सम्मानित किया.गया.पुत्र सिद्धार्थ पुत्र वधू प्रिया एवं नायशा एवं देवन्या ने भी पूजन में हिस्सा लिया। धर्मपरायण सुधा गोविन्द मुंदङा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।




















