दुमदुमा 30 मार्च :– तिनसुकिया जिला के दुमदुमा थाना अंतर्गत दौयदाम चाय बागान के नीलोत्पल तांती और पूरबी तांती का 14 वर्षीय पुत्र संदीपन तांती कल संध्या से लापता होने पर अंचल में सनसनी फ़ैल गई है । परिवार द्वारा दुमदुमा थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार संदीपन अपने तीन दोस्तों के साथ घर के पास एक खेल मैदान में खेलने के लिए करीबन एक बजे अपने घर में निकला था किन्तु शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने संदीपन की तलाश शुरू की दी । जिन तीन साथियों के साथ संदीपन बाहर खेलने गया था , उनसे जब पूछताछ की गई तो पता चला कि वे कहीं और चले गए थे और संदीपन को अपने साथ नहीं ले गए थे। काफी खोजबीन के बाद कोई खबर न मिलने पर परिजनों ने दुमदुमा थाने में इसकी जानकारी दी। दुमदुमा पुलिस ने तत्काल संदीपन की तलाश शुरू कर दी है लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। संदीपन दुमदुमा के डान बॉक्स हाई स्कूल का छात्र है और उसने इसी साल आठवीं कक्षा पास कर नौवीं कक्षा में गया है । लापता छात्र के विषय में कोई सुराग मिलने पर मोबाइल नंबर 8011578681/6003194074 पर सूचना देने के लिए परिजनों ने गुहार लगाई है।





















