फॉलो करें

शाहीन आफरीदी से छीनी कप्तानी, टी20 वर्ल्ड कप से पहले बाबर आजम को मिला ताज, पीसीबी की घोषणा

111 Views

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट में आगामी टी20 विश्व कप से पहले बड़ा बदलाव हुआ है. तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से टी20 और वनडे टीम की कप्तानी छीनकर बाबर आजम को दे दी गई है. पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने रविवार को बाबर आजम को लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में कमान सौंपे जाने की घोषणा की. बाबर आजम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद पाकिस्तान की तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी थी. बाबर की कप्तानी छोडऩे के बाद शाहीन अफरीदी को टी20 और वनडे टीम की कमान सौंपी गई थी जबकि शान मसूद टेस्ट टीम के कप्तान बनाए गए थे.

बाबर आजम आगामी टी20 विश्व कप में अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, जबकि क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में शान मसूद ही टीम की कमान संभालेंगे. दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के दामाद शाहीन अफरीदी अब बतौर तेज गेंदबाज खेलेंगे. पीसीबी ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, पीसीबी की चयन समिति की सर्वसम्मत सिफारिश के बाद पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बाबर आजम को पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम का व्हाइट बॉल क्रिकेट (टी20 और वनडे) का कप्तान नियुक्त किया गया है

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल