मुरादाबाद. मुरादाबाद में रविवार सुबह बेकाबू स्कार्पियो खंभे से टकरा गई. हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए. परिवार देहरादून से मुरादाबाद रिश्तेदार के यहां आ रहा था. हादसा कांठ थाना के रसूलपुर रेलवे फाटक के पास सुबह 6 बजे हुआ.
एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने बताया, स्कार्पियो को परिवार का ही युवक चला रहा था. उसे झपकी आ गई. जिसकी वजह से कार सड़क किनारे पोल में जा टकराई. हादसे के वक्त कार की रफ्तार काफी तेज थी. जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. स्कार्पियो की छत तक उड़ गई.
रात 2 बजे देहरादून से मुरादाबाद के लिए निकला था परिवार
एसपी ग्रामीण ने बताया, परिवार देहरादून के डाडीपुर मोहल्ले का रहने वाला है. रात में 2 बजे परिवार देहरादून से स्कार्पियो से मुरादाबाद के लिए निकला था. कार को अतुल रस्तोगी (25) चला रहे थे. कार में अतुल का फुफेरा भाई यश रस्तोगी (28), उनकी मां आरती रस्तोगी (45), बुआ संगीता रस्तोगी (35 ), बहन आशिका रस्तोगी (18) और दूसरी बहन मानवी रस्तोगी (20) सवार थीं.
हादसे में यश, आरती, संगीता और आशिका की मौके पर मौत हो गई है. जबकि अतुल और उनकी बहन मानवी की हालत नाजुक है. उन्हें कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हॉस्पिटल में होश आने पर अतुल ने पुलिस बताया, हम लोगों को मुरादाबाद में मुगलपुरा क्षेत्र में अपने रिलेटिव के घर जाना था. कांठ थाना क्षेत्र में रसूलपुर फाटक के पास पहुंचने पर उन्हें झपकी आने लगी. अचानक झपकी आई और कार रोड साइड खड़े पोल में टकरा गई.
देहरादून में ज्वैलरी शॉप, वीकेंड पर आ रहे थे
मुरादाबाद में हाथी वाला मंदिर निवासी ज्वैलर्स राजू रस्तोगी ने बताया, हादसे में मरने वाले लोग मेरे सगे मौसेरे भाई पंकज रस्तोगी की फैमिली से हैं. ये फैमिली देहरादून में घंटाघर खुरबुड़ा चौकी पर रहती है. देहरादून में इनकी कालिका ज्वैलर्स और आरती ज्वैलर्स के नाम से ज्वैलरी की 2 शॉप हैं.