फॉलो करें

OMG: युवक ने उबर से बुक किया ऑटो, कंपनी ने 62 रुपए की जगह भेज दिया 7.6 करोड़ का बिल

98 Views

नई दिल्ली.उबर का एक रेगुलर कस्टमर उस वक्त हैरान रह गया, जब छोटी सी राइड के लिए उसके सामने करोड़ों रुपए का बिल आ गया. इस शख्स का नाम दीपक तेनगुरिया है और उसके साथ यह घटना बीते शुक्रवार को हुई. उसने उबर इंडिया से एक ऑटो राइड बुक की जिसका किराया 62 रुपये के आसपास आता था. मगर, दीपक जब अपनी लोकेशन पर पहुंचा तो हैरान रह गया. उसने अपने मोबाइल ऐप में देखा कि इस छोटी सी राइड के बदले 7.66 करोड़ रुपए का बिल आ गया. इस वक्त तक तो ड्राइवर ने यह राइड कैंसिल भी नहीं की थी.

यह मामला उस वक्त सामने आया जब दीपक के दोस्त आशीष मिश्रा ने इसे एक्स पर शेयर कर दिया. उसने एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें दोनों बिल को लेकर चर्चा करते नजर आ रहे हैं. आशीष मिश्रा ने अपनी पोस्ट में तंज कसते हुए लिखा, सुबह-सुबह उबर इंडिया ने दीपक तेनगुरिया को इतना अमीर बना दिया कि उबर की फ्रैंचाइजी लेने की सोच रहा है अगला. मस्त बात है कि अभी ट्रिप कैंसल भी नहीं हुई है. 62 रुपये में ऑटो बुक करके तुरंत बनें करोडपति कर्जदार. उबर के किराए से जुड़ा यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर लोगों ने जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल