फॉलो करें

संपन्न हुआ ‘शब्दाक्षर’ का भव्य कार्यक्रम

48 Views
कोलकाता/रायपुर : कोलकाता मुख्यालय स्थित, राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था ‘शब्दाक्षर’ की छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई के तत्वाधान में कल रविवार को प्रदेश अर्थ मंत्री नीलिमा मिश्रा जी के काव्य-संग्रह ‘बेंच पर कविता’ के लोकार्पण एवं काव्य-संध्या का रायपुर के वृंदावन सभागार में भव्य आयोजन किया गया. अक्षर वह छोटी ध्वनि हैं जिसके और टुकड़े न किए जा सकें और सार्थक अक्षर समूह शब्द कहलाता है, जिसके कारण साहित्य है, ये वक्तव्य था अंचल के सुप्रसिद्ध साहित्यकार, छंद विशेषज्ञ, भाषाविद डॉ. चितरंजन कर जी का जो लोकार्पण विभूति की भूमिका में मंचासीन थे।.मुख्य अतिथि साहित्यकार व्यंग्यकार, शायर आदरणीय के.पी सक्सेना एवं विशिष्ट अतिथि के पद की गरिमा बढ़ाई  छत्तीसगढ़ के जाने पहचाने साहित्यकार, प्रकाशक डॉ.सुधीर शर्मा ने. कार्यक्रम की अध्यक्षता की साहित्यमर्मज्ञ सच्चिदानंद मिश्र ने जिन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन के दौरान विस्तार से पुस्तक पर अपनी बात रखी. मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात कवयित्री शकुंतला तरार ने प्रस्तुत सुमधुर सरस्वती वंदना का गायन माँ शारदे के आह्वान के साथ सभागार को संगीतमय कर गया. स्वागत उद्बोधन शब्दाक्षर की प्रदेश अध्यक्ष नीता श्रीवास्तव द्वारा किया गया. शब्दाक्षर संस्था की स्थापना से लेकर 25 राज्यों तक की ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले संस्थापक अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह द्वारा स्थापित ‘शब्दाक्षर’ से परिचित कराया साहित्य मंत्री मधु सक्सेना ने, साथ ही साहित्य मंत्री मधु ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘शब्दाक्षर’ रवि प्रताप सिंह का कोलकाता से प्रेषित शुभकामना सन्देश भी पढ़ कर सुनाया. तत्पश्चात शुरू हुई पुस्तक समीक्षा एवं काव्य गोष्ठी जिसमे शहर के स्थापित और चर्चित कवि-कवयित्रियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.और देर शाम तक काव्य गंगा प्रवाहित होती रही. मुख्य अतिथि, के पी सक्सेना ने, विशिष्ट अतिथि सुधीर शर्मा एवं लोकार्पण विभूति ने ‘बेंच पर कविता’ पर अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में दिलीप बरवंडकर, ब्रिगेडियर प्रदीप यदु, कुमार जगदलवी, शकुंतला तरार, चंद्रकांता अग्रवाल,  गोपाल शुक्ला,  सुरेन्द्र रावल, सुरेश तिवारी, सुनीता वर्मा, विनय वर्मा, मीता अग्रवाल, वृंदा पंचभाईं, रत्ना पांडे, लतिका भाव, माधुरी कर,सहित पूनम मिश्रा, सोनी जी, शोभा, मोहन श्रीवास्तव, एवं प्रतिभू बनर्जी आदि शहर के गुणीजन ने शामिल होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई. ‘शब्दाक्षर’ की प्रदेश प्रचार मंत्री मीना शर्मा जी ने अपने बेहतरीन  संचालन द्वारा कार्यक्रम को उच्चता प्रदान की. अंत में उपाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव द्वारा आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल